Press "Enter" to skip to content

यहां दाखिले के लिए 26 मई तक रिपोर्ट करें

सीडब्ल्यूएसएन की नर्सरी कक्षा की 3357 सीटों पर दाखिला के लिए 806 आवेदन मिले। इसमें 689 उम्मीदवार दाखिला के लिए चयनित हुए। केजी कक्षा की 958 सीटों के लिए 235 आवेदन मिले। ड्रॉ में 226 उम्मीदवार चयनित हुए। वहीं, पहली कक्षा की 2156 सीटों के लिए करीब 500 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि ड्रॉ में 392 उम्मीदवारों का चयन हुआ।

सीडब्ल्यूएसएन सीटों पर दाखिले को लेकर निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने दिशा-निर्देश भी जारी किए है। दस्तावेजों का सत्यापन जोन स्तर पर होगा। दस्तावेज सत्यापन केंद्र पर रिपोर्ट करने में विफल और दस्तावेज जाली होने पर उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। ड्रॉ में आवंटित स्कूल को किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जाएगा। जोन की उप समिति द्ववारा अनुशंसित उम्मीदवारों को दाखिला के लिए 26 मई तक आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करना होगा। दस्तावेजों में विसंगतियां मिलने पर उन्हें 11 अप्रैल तक दूर कर सकेंगे।

सत्र 2025-26 के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSn) के नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक के दाखिले के लिए शैक्षिक निदेशालय द्वारा बुधवार (19 मार्च) को कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित किया गया। इस ड्रॉ में 1307 बच्चों को दाखिले के लिए चयनित किया गया है। कम आवेदन मिलने के कारण 5164 सीटें खाली रह गईं। ड्रॉ कुल 6471 सीटों के लिए हुआ था। ड्रॉ के आयोजन के लिए निदेशालय परिसर में एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। अभिभावकों की ओर से ही बटन दबाया गया। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *