राज्य में खेल प्रतिभाओं को पहचाने एवं निखारने के उद्देश्य से समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार में हुआ. समापन समारोह का संचालन संकुल समन्वयक अविनाश कुमार एवं संचालक अरुण कुमार ठाकुर ने किया.

इसमें आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए संकुल स्तर पर आयोजक मंडली का गठन किया गया था. जिसमें सुरेश कुमार, मनोज कुमार साह, राजीव कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, मो. सरफराज, प्रीति एवं काजल गुप्ता शामिल थे. संचालित करने में कुणाल कुमार एवं रंजना कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.



सौ मीटर दौड़ बालिका में राखी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक फतेहगंज, 6 सौ मीटर दौड़ में खुशी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक फतेहगंज जबकि सौ मीटर दौड़ बालक में आदित्य कुमार खम्हार, 6सौ मीटर दौड़ बालक में नितिन कुमार मध्य विद्यालय खमन प्रथम रहा. लंबी कूद बालिका वर्ग में ममता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमराइन ,बालक वर्ग लंबी कूद में विशाल कुमार मध्य विद्यालय खम्हार, साइकिलिंग में प्रिंस कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक फतेहगंज एवं अजनबी कुमारी मध्य विद्यालय खम्हार प्रथम स्थान पर रही.



प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया किया. खेल में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई पोशाक भी दी गई.




मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक दिलीप कुमार रोशन, वंदना कुमारी, आशीष रंजन, वीरेंद्र कुमार, दीप नारायण शर्मा, प्रभात कुमार, शिक्षिका सुमन सौरव, राकेश कुमार झा, मुकेश ठाकुर उपस्थित थे.
Be First to Comment