समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीननगर प्रखंड के मोहनपुर डीह में गोनेश्वर धाम शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें 501 कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर जल भरने के लिए गंगा घाट पहुंची. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में जल भरा गया.

नगर परिक्रमा करती हुई मंदिर परिसर लौट आई. वहां तैंतीस कोटि देवी देवताओं के आह्वान के बीच कलश स्थापित की गई. इस दौरान भोलेनाथ की जयकारे से चहुं दिशाएं अनुगूंजित हो रही थी.



कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज के शिष्य माधवचार्य महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु तीन दिनों तक अमृतमयी भागवत कथा का रसपान करेंगे.



मौके पर सुधाकर प्रसाद राय, मुखिया पति राजदेव राय, सोनेलाल राय, मनोज राय उमाकांत निषाद, रामसेवक राय, सुचित राय, अभय कुमार, सोनू कुमार, विकास पटेल मौजूद थे.




Be First to Comment