समस्तीपुर जिले में हसनपुर प्रखंड के औरा गांव में जारी श्रीश्री 008 श्रीविष्णु महायज्ञ में कथावाचिका जया किशोरी के प्रवचन को सुनने की भीड़ उमड़ पड़ी.

कथावाचिका ने कहा कि भगवान से मदद मांगी नहीं जाती है भगवान स्वयं अपने बच्चों की मदद के लिए आगे आते हैं. भगवान अपने बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति समय-समय पर पूरा करते रहते हैं.



लोगों को लगता है कि भगवान के सामने मांगने से मिलता है ऐसी बात नहीं है. दूसरे दिन भगवान कृष्ण व राजा परीक्षित के संबंधों के बारे में भी बताया. जिंदगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के, मेरा सांवरा खड़ा हो,मुरली वाला खड़ा हो जैसी भक्ति गीतों पर लोग झूमने लगे.



मौके पर अध्यक्ष कुंदन सिंह, सुनीता सिंह, सुजीत सिंह, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, राम पदारथ मंडल, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, राम प्रमोद यादव, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, सुनील गिरी, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल, परमानंद मंडल, रामानंद यादव, महेश प्रसाद यादव, विदुरजी झा, अमन सिंह, किशोर सिंह, संजीव झा, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, राहुल कुमार आदि थे.




Be First to Comment