बिहार के बक्सर भीषण सड़क दुर्घटना घटी. यहां टेम्पो और बालू लदे ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हुई. घटना में दो लोगों की मौत हुई है. पूरा मामला बक्सर के राजपुर का है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

जानकारी के अनुसार, बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास एक टेम्पो और बालू लदे ट्रेलर की जोरदार टक्कर में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 5 गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब सवारी से भरा एक टेम्पो तेज गति से जा रहा था और सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई.



वहीं स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुट गए. प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेजी से चलाया इ. मृतकों और घायलों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई गई.




Be First to Comment