कोलकाता से मुजफ्फरपुर व कोलकाता से सीतामढ़ी एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया जायेगा. रेलवे की ओर से जून के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग तिथियां में रैक बदलाव की तैयारी की जा रही है.

पुराने आइसीएफ कोच की जगह ट्रेन को अब एलएचबी रैक दिया जायेगा. जिससे यात्रियों के परिवहन की व्यवस्था और भी बेहतर हो पायेगी. गाड़ी – 13157-58 कोलकाता मुजफ्फरपुर कोलकाता एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से 4 जून और कोलकाता से 3 जून को एलएचबी रैक में बदल जायेगा.



नये कंपोजिशन में ट्रेन में कुछ परिवर्तन भी किया गया है. इसमें एसी तृतीय के तीन की जगह पांच कोच लगे रहेंगे. जबकि स्लीपर कोच की संख्या 11 से घटकर 10 को जायेगी. वहीं सामान्य श्रेणी की संख्या भी 6 की जगह चार होगी.



जबकि एसी दो के एक डब्बे लगे आये जायेंगे. फिलहाल यह ट्रेन 24 प्लस एक बीपी के साथ चल रही है. जिसमें बदलाव कर ट्रेन को 22 प्लस एक बीपी के साथ चलाया जायेगा. वहीं गाड़ी 13155-56 कोलकाता सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस में यह बदलाव कोलकाता से 5 जून और सीतामढ़ी से 6 जून को किया जायेगा. इसी तरह 13165/66 कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस को कोलकाता से 7 जून और सीतामढ़ी से 8 जून में एलएचबी रैक में परिवर्तित किया जायेगा.




Be First to Comment