मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घंसौरअमोदा गांव के पास श रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव मिले हैं. मृतकों की पहचान गुवारिया निवासी मंगल मरकाम (29) और भालपानी निवासी ममलेश मसराम (24) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने पटरियों के पास शव देखे और घंसौर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.



दोनों युवक किसान थे. मंगल के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी. ममलेश अविवाहित था. घटनास्थल से शराब, पानी की बोतलें और एक बाइक मिली है. घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया के अनुसार, घटना स्थल एक अंधा मोड़ है.



प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों युवक पटरियों पर बैठे थे. इस बीच पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.




Be First to Comment