सदर थाना क्षेत्र के मादापुर चौबे न्यू फोरलेन पर अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क पार कर रहे मासूम मो. सागिर (07) को ठोकर मार दिया. बच्चा पांच फीट ऊपर उछल कर एनएच पर दूसरी तरफ गिर गया. गर्दन टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतक मो. सागिर मो. साबिर का इकलौता पुत्रा था. वह तीसरी क्लास का छात्र था. उसका चाचा कादिर हुसैन बिहार पुलिस का जवान हैं. घटना के बाद जब तक स्थानीय लोग जुटते कार का चालक तेजी से गाड़ी भागते हुए मौके से फरार हो गया. सागिर की मौत के बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया.



घटनास्थल पर अंडरपास बनाने व मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हादसे की सूचना मिलने के बाद थानेदार अस्मित कुमार, अपर थानेदार राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक एनएच जाम रहा. एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से परिजनों को मुआवजा दिलवाने का अश्वासन दिया गया तब जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



मां के साथ अंडा खाने के लिए निकला था सागिर एक ग्रामीण ने बताया कि मो. सागिर घटना के समय घर से अपनी मां जुबैदा खातून के साथ सामान लेने के लिए निकला था. इस बीच वह अंडा खाने की जिद करने लगा. मां कुछ दूर आगे बढ़ गयी. सागिर अकेले एनएच पार करके के दूसरी तरफ अंडा की दुकान पर जा रहा था. इस बीच कांटी की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित सफेद रंग की लक्जरी कार ने उसकाके ठोकर मार दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मां जुबैदा खातून बेटे के शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो रही थी.



आक्रोशित लोगों का कहना था कि न्यू फोरलेन पर लगातार सड़क हादसा हो रहा है. कई लोगों की जान जा रही है, लेकिन, ना तो जिला प्रशासन और ना ही एनएचएआइ गंभीर है. मधुबनी फोरलेन पर कुंभ मेला के दौरान भी बाइक के चकमा देने से स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की जान गयी थी. स्थानीय एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि मादापुर चौबे से लेकर एक किमी तक अंडरपास बनाने को लेकर पूर्व में ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था. इसका डीएम ने निरीक्षण भी किया था.
Be First to Comment