अगर आपके घर की महिलाएं मंदिर में पूजा करने या किसी संत की कथा सुनने जा रही हैं, और गले में सोने व चांदी की चेन पहनी है तो सतर्क हो जाइए. यूपी की महिला चोर गिरोह की उस पर नजर है. पिछले पांच दिनों में सदर थाने की पुलिस ने यूपी की तीन महिला चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं ने बताया कि उनका 15 से 20 महिलाओं का गिरोह है. वे लोग ट्रेन व बस पकड़ कर शहर में आती हैं. तीन से चार के ग्रुप में सभी बंटकर बाबा गरीब स्थान मंदिर समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालु बनकर पहुंचती हैं. मौका मिलते ही महिलाओं के गले से सोना व चांदी की चेन उड़ा लेती है.



एक सप्ताह पहले यूपी की महिला चोर गिरोह ने गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने के दौरान एमडीडीएम कॉलेज परिसर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था.



इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी चौसीमा गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान आठ महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था. इस दौरान तीन को गिरफ्तार किया गया था. श्रावणी मेला के दौरान भी यूपी की आठ महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.



Be First to Comment