Press "Enter" to skip to content

देश के 31 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के आसार हैं, जबकि कुछ हिस्सों में तेज गर्मी और लू को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

बुधवार शाम उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली. मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने, पेड़ और दीवारें गिरने से 22 लोगों की जान चली गई. प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पुंछ में तूफान से स्कूल उड़ गया, हालांकि इस दौरान को जानी नुकसान नहीं हुआ है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हुई, जबकि रूष्टक्च जिले में एक ग्रामीण की जान चली गई. मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में आज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई. तेज हवाओं से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए जिससे यातायात बाधित हुआ.

तूफान की चपेट में आकर दो लोगों की मौत और कम से कम 11 लोग घायल हुए. खराब मौसम के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं. साथ ही 50 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, जिनमें से 10 को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *