Press "Enter" to skip to content

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, आठ लोगों की मौत

बिहार में देर रात स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में आठ बारातियों की मौत हो गई. यह दुर्घटना कुर्सेला थानाक्षेत्र के एसएच 77 दियारा चांदपुर टिकापट्टी बजरंगबली मंदिर के पास हुई. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना के बाद जिस घर में खुशी का माहौल था, वह मातम में बदल गया.

जानकारी के मुताबिक, करीब एक बजे सड़क पर मक्के से लदी ट्रैक्टर को स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई है. वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मोटरसाइकिल से पीछे से आ रहे बाराती ने बताया कि यह बारात पुर्णिया के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कुर्सेला के समीप कोसकीपुर गांव जा रही थी. दियारा चांदपुर पुल के समीप सड़क पर रखे मक्का के ढेर पर स्कॉर्पियो का चक्का चढ़ जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी मक्के से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई. इसके बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए.

बारात जा रहे परिजन ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय पुलिस ने समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डाक्टर ने आठ को मृत घोषित कर दिया. घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन ने बताया कि जिस घर में खुशी का माहौल था, वह इस घटना के होने के बाद मातम में बदल गया है. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें सभी सगे संबंधी और रिश्तेदार थे.

पीड़ित परिजनों का कहना है कि सड़क पर लोगों द्वारा मक्का सुखाने व मक्का लोड करने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने की बात सामने आती है. उनका आरोप है कि प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर आधी सड़कों पर मक्का सुखाने के लिए पसार दिया जाता है, जिसका खामियाजा सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *