Press "Enter" to skip to content

रोहित के बाद अब विराट भी

भारतीय क्रिकेट जगत को एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है. नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. सोमवार को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबरें चल रही थीं कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले से अवगत करा दिया है. हालांकि, आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. इसके बावजूद, कोहली ने अंतत: टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का ही निर्णय किया.

भारतीय क्रिकेट के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि ठीक एक सप्ताह पहले 8 मई को नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एक सप्ताह के भीतर इन दो दिग्गज खिलाडिय़ों के संन्यास से क्रिकेट प्रशंसक सदमे में हैं. इसी के साथ, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण अध्याय का अंत हो गया है. भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है. परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं.

उन्होंने आगे लिखा, जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर लिखा और ‘साइनिंग ऑफÓ लिखकर विदाई ली.

Share This Article
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *