पूर्णिया में सुदीन चौक टीओपी पुलिस ने कार सवार तीन लोगों की तलाशी में 102 ग्राम स्मैक बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त मरंगा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इनमें नेवा लाल चौक बसंत विहार का राहुल कुमार झा, शिव नगर पावर ग्रीड का प्रदीप कुमार एवं नेवा लाल चौक शिव नगर का सूरज कुमार शामिल है.

सुदिन चौक टीओपी प्रभारी कुमार पंकज को गुप्त सूचना मिली कि राहुल कुमार झा साकिन नेवालाल चौक, बसंत बिहार, थाना मरंगा के द्वारा टोयोटा कार बीआर 01बीएच 9516 से नेवालाल चौक के तरफ स्मैक लाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए बेलौरी बाईपास एक कार शोरुम के सामने सड़क पर गुलाबबाग जीरोमाईल की ओर से आनेवाले वाहनों का जांच करना प्रारंभ किया गया. वाहन जांच के क्रम में जीरो माईल की ओर से आ रही एक टोयोटा कार को जांच के लिए रोका गया.



कार में सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पूछने पर उन्होने अपना अपना नाम राहुल कुमार झा, प्रदीप कुमार एवं सूरज कुमार बताया.इसके बाद तीनों युवकों की बारी-बारी तलाशी लेने पर राहुल कुमार के पास से कुल 102 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.बरामद स्मैक को जप्त करते हुए पकड़ाये तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.



पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर स्मैक के धंधे में शामिल अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में सुदीन चौक टीओपी के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है.



Be First to Comment