मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ गांव में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो बच्चियां तेज बहाव में बह गईं और डूब गईं। बाकी तीन बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। डूबी हुई बच्चियों की तलाश में SDRF और पुलिस की टीम जुटी गई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को दादर कोल्हुआ गांव के पास स्थित बूढ़ी गंडक नदी में पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान नदी की तेज धार में सभी बच्चे फंस गए। जब बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और तत्परता दिखाते हुए तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चियां पानी में बह गईं और डूब गईं।



पुलिस के अनुसार, डूबी हुई बच्चियों में एक की पहचान दादर कोल्हुआ गांव निवासी रामबाबू पासवान की 10 वर्षीय पुत्री कृष्णा कुमारी के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बच्ची सोनम कुमारी (11) है, जो भगवानपुर सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपने ननिहाल आई हुई थी। दोनों बच्चियां एक साथ अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गई थीं।



स्थानीय लोगों के अनुसार, कोल्हुआ पैगम्बरपुर मोहल्ले की पांच किशोरियां बुधवार की दोपहर तीन बजे के आसपास खेलते-खेलते बूढ़ी गंडक नदी में नहाने चली गयी। इसी दौरान सभी गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। दो बच्चियां खुद से ही तैरकर नदी किनारे जाकर अपनी जान बचायी।



वहीं तीनों बच्चियां गहरे पानी में उब-डूब कर रही थी। इस बीच स्थानीय लड़के ने तीनों बच्चियों को डूबता देखकर नदी में छलांग लगा दिया। उसने एक को नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन, दो बच्चियां गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गयी।
Be First to Comment