बिहार राज्य के मोतिहारी जिले में हरसिद्धि में गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीआरसीस्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विधिवत शुभारंभ विद्यालय के सदस्य शंभू अग्रवाल शिक्षा विद विंदेश्वरी प्रसाद यादव, हीरा अग्रवाल प्रधानाध्यापक ताहिर हुसैन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

प्रधानाध्यापक ने बताया कि भारत सरकार के माध्यम से मशाल खेल के माध्यम से छात्र छात्राओं को चयन कर जिला स्तर पर भेजना है. उसके बाद चयनित छात्र-छात्रा जिला स्तर से चयनित होकर राज्य स्तर पर जाएगी और जो छात्र छात्रा राज्य से चयनित होगे वे देश स्तर तक जाएंगे.



इसलिए सरकार के आदेश के आलोक में सीआरसी स्तर खेल का आयोजन किया गया. यह खेल कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इसमें हाई जंप, दौड़ ऊंची कूद के साथ अनेकों खेल को खेला जायेगा.



खेल में प्रथम स्थान पाने वाले की सूची जिला को भेजी जाएगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य ई. दीपक कुमार, गौतम अग्रवाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.



Be First to Comment