जिले में एचआइवी के मरीज बढ़ रहे हैं. पहले ब्रह्मपुरा में चार एचआइवी के मरीज मिले थे. वार्ड 40 स्थित चतुर्भुज स्थान इलाके में एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने शिविर लगाया.

सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि 169 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जांच में तीन लोग एचआइवी के संदिग्ध पाए गए और सिफलिस बीमारी के 21 संदिग्ध मरीज मिले.


सिफलिस बीमारी भी एक यौन संक्रामक बीमारी है. एचआइवी व सिफलिस बीमारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल को एसकेएमसीएच भेजा जायेगा.



शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ राजेश कुमार, सीएस, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सीके दास व वार्ड पार्षद मो इकबाल हुसैन ने किया.


Be First to Comment