केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सर्जरी बिल्डिंग के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन के लिए दरभंगा आने वाले हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के यहां आने की संभावना है. इसे लेकर डीएमसीएच प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.

मंत्री के आगमन से पहले पांचवें फ्लोर पर ओटी का काम पूरा करने पर काम चल रहा है. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी व उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने ओटी का निरीक्षण कर जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है.


बताया गया कि ओटी में लाइट, उपकरण व फर्नीचर का काम चल रहा है. कुछ ओटी में लाइट लगायी जा चुकी है. ओटी टेबल की सप्लाई की जा रही है. कुल 10 ओटी में से सात को फंक्शनल किया जायेगा.


सात ओटी के हिसाब से 14 टेबल की व्यवस्था की जानी है. चार टेबल की आपूर्ति की जा चुकी है. शुक्रवार को पांच टेबल भेजा जायेगा. ओटी संचालन को लेकर चिकित्सक व स्टॉफ रूम, कपड़ा बदलने का कमरा व अन्य काम पूरा किया जाना है.


सर्जरी, ऑर्थो, एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों को रूम चिन्हित करने को कहा गया है. इसके अलावा बिल्डिंग में पैथोलॉजी व रक्त अधिकोष विभाग को भी शिफ्ट किया जायेगा.
Be First to Comment