Press "Enter" to skip to content

चढ़ रहा पारा, तप रहे लोग

जिले में बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में 40 प्रतिशत से अधिक लोग उल्टी, दस्त और डायरिया से पीड़ित हैं।

इसके साथ ही वायरल बुखार के मामलों में भी इजाफा हुआ है। चिकित्सकों ने इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

अप्रैल में ही मई जैसी तीव्र गर्मी और गर्म हवा ने बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित किया है।‌ इस मौसम में शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) का खतरा बढ़ जाता है।

सदर अस्पताल की ओपीडी में पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 1000 से बढ़कर 1300 तक पहुंच गई है। इनमें डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक है। विशेष रूप से बच्चों में।

धूप से बचाव के लिए टोपी या कपड़ा पहनें, खूब पानी और तरल पदार्थ पिएं, मौसमी फल (तरबूज, खरबूजा, ककड़ी) का सेवन करें, काम करते समय पानी की बोतल साथ रखें, दही और लस्सी का सेवन करें और डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस का घोल दें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *