बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में जल्द ही महात्मा गांधी सहित पांच महापुरुषाें के नाम पर चेयर की स्थापना हाेगी.

विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए 10-10 लाख रुपये का फंड आवंटित करने का सुझाव दिया गया है, ताकि शुरुआती गतिविधियाें का बेहतर तरीके से संचालन हाे सके. इसके बाद इनके लिए क्राउड फंडिंग के जरिए फंड तैयार किया जाएगा.


पहले से गांधी चेयर, कृपलानी चेयर और अंबेडकर चेयर की स्थापना प्रस्तावित है. शनिवार काे हुई सीनेट की बैठक में सदस्याें ने रामधारी सिंह दिनकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर स्थापित करने की भी मांग की, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी.


चेयर स्थापित हाेने से आने वाली पीढ़ी उनके बारे में बेहतर तरीके से जान सकेगी. सदस्याें ने ध्वनि मत से इसका समर्थन किया.

इसके बाद मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर भी चेयर स्थापित करने की मांग उठाई, ताे सभी सदस्याें ने इसका भी स्वागत किया.

Be First to Comment