Press "Enter" to skip to content

युवाओं के लिए आई बहार, इन पदों पर मिलेगी नौकरी

बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आगामी चुनाव से पहले राज्य सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 27 हजार से अधिक नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई, जिससे राज्य के विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली का रास्ता साफ हो गया है.

सरकार के इस फैसले को रोजगार बढ़ाने और युवाओं को अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.

इस फैसले के तहत सबसे अधिक बहाली स्वास्थ्य विभाग में की जाएगी, जहां कुल 20,052 पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है. इस कदम से राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

इसके अलावा, सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे राज्य में भाषाई समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और उर्दू भाषी समुदाय को सरकारी सेवाओं से बेहतर जुड़ाव मिल सकेगा. कृषि विभाग में भी कुल 2590 पदों की बहाली को मंजूरी दी गई है.

यह कदम राज्य की कृषि व्यवस्था को तकनीकी और मानव संसाधन के स्तर पर सशक्त करने में सहायक होगा. इससे किसानों को ज्यादा सहयोग और सलाह मिल सकेगी, जिससे खेती की उत्पादकता में वृद्धि संभव है. वहीं, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी यह निर्णय राज्य सरकार की नशा मुक्ति और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की नीति के अनुरूप है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *