नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

मंत्री ने कहा कि कई योजनाओं में देरी की शिकायत मिली है और इसके पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


प्रेस वार्ता में मंत्री जीवेश मिश्रा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास न कोई स्पष्ट नीति है, न दिशा और न ही संकल्प। ऐसे लोग बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं?


उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथी तेजस्वी को ‘स्वयंभू नेता’ बनाए हुए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके पास न टीम है, न विजन। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जिन नेताओं की खुद की सदन में उपस्थिति नहीं होती, वे दूसरों के स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा करते हैं।


तेजस्वी यादव पर कटाक्ष कर उन्होंने कहा कि जब उन्हें खुद नहीं पता कि कब सदन जाना है और कब नहीं, तो उन्हें दूसरों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

Be First to Comment