उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवा के साथ भोर में हुई बूंदाबांदी ने माहौल में ठंड घोल दी. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

बुधवार सुबह से ही बादल छाये रहे और तेज हवाएं चलने लगीं. देखते ही देखते कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गयी. मौसम में यह बदलाव राहत लेकर आया, जो पिछले कुछ दिनों से गर्मी व उमस से परेशान थे.


मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम 23.5 डिग्री था. यह सामान्य से 3.1डिग्री अधिक रहा. 13.2 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा चली.


पूर्वानुमान है कि 12 अप्रैल तक उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में यह बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ जगहों पर ठनका गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की देखभाल करें.

Be First to Comment