मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने आईपीएल में पैसा हार चुके लोगों को दोबारा जीत दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना फरार हो गया।

गिरोह आईपीएल के दौरान चर्चित गेम एप्स और अन्य फैंटेसी गेम एप्स में पैसा हार चुके लोगों को निशाना बनाता था। साइबर सेल को एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई थी, जिसके बाद एक संदिग्ध मोबाइल नंबर को ट्रैक कर टीम ने छापेमारी की।


रेड के दौरान सभी आरोपी भागने लगे, लेकिन तीन को मौके पर ही दबोच लिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि ये शातिर ठग टेलीग्राम एप के जरिए लोगों को चिन्हित करते थे जो पहले से गेम में हार चुके होते थे।


साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि यह गिरोह अब तक करीब 200 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। इनका नेटवर्क न सिर्फ बिहार बल्कि मुंबई सहित कई बड़े शहरों तक फैला है। सभी आरोपी इस ठगी को बाकायदा ट्रेनिंग लेकर अंजाम देते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।


Be First to Comment