मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में में रह रही महिला और उसकी नाबालिग बेटी को छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया।

आरोप है कि गांव के ही पांच युवकों ने सोशल मीडिया पर महिला और उसकी बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दीं। इस मामले को लेकर पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।


शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कुल 13 फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरों व पोस्ट को वायरल किया। इनमें से दो आईडी महिला के नाम पर भी फर्जी तरीके से बनाई गई हैं।

पोस्ट में पीड़िता और उसकी बेटी का मोबाइल नंबर भी डाला गया, जिसके बाद से लगातार उन्हें आपत्तिजनक कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

महिला का आरोप है कि पहले भी उक्त आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ स्कूल जाते वक्त छेड़खानी की थी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दी।

डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वायरल हो रही पोस्ट और आईडी की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Be First to Comment