टीडीसी (थ्री ईयर डिग्री काेर्स) पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा में फेल छात्राें काे अब नये सिरे से चार वर्षीय स्नातक काेर्स में एडमिशन लेना हाेगा.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से स्नातक में तीन वर्षीय की जगह पर चार वर्षीय काेर्स संचालित हाे रहा है. इस साल टीडीसी के पार्ट थर्ड की अंतिम परीक्षा हाेगी.

वहीं, पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा कराई जायेगी. इसकाे लेकर तैयारी चल रही है. स्पेशल परीक्षा में फेल छात्र लगातार काॅलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

उनका कहना है कि केवल पार्ट वन के चलते उनके पार्ट टू और थ्री का रिजल्ट अटका है. पिछले साल विश्वविद्यालय में पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा कराई गयी थी, जिसमें पिछले चार सत्र के छात्राें काे माैका मिला था.


सैकड़ाें छात्र स्पेशल परीक्षा में भी फेल हाे गये हैं. ऐसे में अब उनके लिए तीन वर्षीय काेर्स में काेई अवसर नहीं बचा है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि इन छात्राें काे स्नातक के लिए अब नये सिरे से नामांकन लेना हाेगा.


टीडीसी पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा पिछले साल करायी गयी थी. तीन वर्षीय स्नातक काेर्स खत्म हाेने के बाद पार्ट वन की यह अंतिम परीक्षा थी. इसमें सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के पार्ट वन में प्रमाेट या अनुपस्थित छात्राें काे शामिल किया गया था.
Be First to Comment