यजुआर मध्य पंचायत के गोविंद चौक परिसर में राम कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है. कटरा प्रखंड की यजुआर मध्य पंचायत अंतर्गत गोविंद चौक परिसर में इसका आयोजन हो रहा है. इस ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा वाचन करते हुए राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं.

उन्होंने महान उद्देश्य के लिए विश्वामित्र ऋषि के आश्रम में जाकर ऋषि के तप व यज्ञ की रक्षा की. अहिल्या का उद्धार कर नारी जाति के सम्मान को गौरव प्रदान किया.

जनकपुर में महाराज जनक की पुत्री सीता के धनुष यज्ञ में भाग लेकर उनके प्रण व स्वाभिमान की रक्षा कर विवाह किया. परशुराम जैसे महाप्रतापी नायक में आये अहंकार का दमन कर पूरे विश्व को एक सार्थक संदेश देने का काम किया.


धनुष यज्ञ के पश्चात जनकपुर में चारों ओर जहां श्री राम के पुरुषार्थ का यश फैलने लगा. लोग राम के चरित्र को अपने-अपने ढंग से देखने लगे. तभी तो रामचरित मानस में तुलसी दास ने कहा है कि जाकी रहे भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तीन तैसी.


राम कथा में सांसद वीणा देवी, विधायक केवटी, मदन मोहन झा, मंत्री राजू सिंह, वीआइपी नेता शोभा देवी, पूर्व जिला पार्षद विभाग देवी, कमलेश ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, मनोज ठाकुर, प्रभास ठाकुर सहित अन्य लोगों कथा श्रवण किया.


Be First to Comment