आम आदमी पार्टी ने आमगोला स्थित विवाह भवन में बैठक कर मजदूरों की स्थिति पर चिंता जाहिर की. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मयंक ने की.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों को दास बनाने का षड्यंत्र आगे बढ़ रहा है और मजदूरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

उपाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम कराया जा रहा है और उन्हें बंधुआ मजदूर बना दिया गया है.

प्रदेश प्रवक्ता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि भारत में श्रम कानूनों को बर्बाद किया जा चुका है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी बढ़ायी थी.



बैठक में जिला पर्यवेक्षक व पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष केशव ने जिला कमेटी का जल्द विस्तार करने पर जोर दिया.


मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉ जमील अहमद, डॉ रंजन भारती, मनजीत, रमेश पासवान, राधेश्याम ठाकुर, शत्रुघ्न शर्मा, संघर्ष पासवान, शंकर कुशवाहा, महेश शर्मा, चंद्र शेखर, वेद प्रकाश व पवन शर्मा मौजूद थे.
Be First to Comment