Press "Enter" to skip to content

अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रखंड 20 सूत्री की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने की. संचालन बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने किया. बीस सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बीडीओ ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. अध्यक्ष ने प्रखंड के चौमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ मिलकर काम करने का वादा किया.

सदस्य अशोक राम ने सेविका से सीडीपीओ द्वारा प्रत्येक माह वसूली का आरोप लगाया. विद्युत विभाग की उदासीनता से शोभन, पुरुषोत्तमपुर अन्नु, रेबड़ा, श्रीपुर गाहर, विशनपुर आभी पंचायतों के किसानों के खेत पर बोरिंग तक पोल नहीं लगा कर बांस के सहारे तार खींचकर सिंचाई करने पर विवश होने का मामला प्रकाश में आया है.

सदस्यों ने कहा कि बिना मीटर बिल आ रहा है. सदस्य अजय कुमार कुशवाहा ने शिक्षा, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, मनरेगा आदि की समीक्षा की. बैठक में कल्याण, श्रम परिवर्तन, पंचायती राज, सेन्ट्रल बैंक खानपुर को छोड़कर एक भी बैंक के शाखा प्रबंधक बैठक में भाग लेना उचित नहीं समझा.

कृषि पशुपालन, सांख्यिकी,उद्यान , सहकारिता सहित अन्य करीब एक दर्जन विभाग के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण समीक्षा नहीं हो पायी. अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नितिश कुमार सिंह, एमओ राकेश कुमार, जेई पीएचडी अंकिता कुमारी, एएसआई अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रधान सहायक धर्मवीर कुमार, उपाध्यक्ष बम भोला सिंह, विष्णुदेव सहनी, दीपक सहनी, परवजे आलम, पिंटू कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, डा शिव प्रकाश पंडित, उमेश झा, कामिनी देवी उपस्थित रहे.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *