गोपालगंज में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ बदमाशों ने विवाह मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर उसे साथ ले गए. प्राप्त जानकारी अनुसार जयमाल की रस्म हो चुकी थी. दूल्हा-दुल्हन अभी मंडप पर बैठे ही थे और पंडित जी शादी के बाकी रस्मों के लिए मंत्र पढ़ रहे थे. तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. इस दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ भी जमकर मारपीट की गई. इसके साथ ही घर में लूटपाट की भी घटनाएं घटित होने की सूचना है.

बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर अपहरण और हमले का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से शुक्रवार की देर शाम सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी.शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों की ओर से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी.

नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया.इस संबंध में बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की.


इस हमले में दुल्हन, उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हो गईं. वहीं हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की. हालात इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया.


इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. दूल्हा अभी भी लापता है और परिजन सदमे में हैं. वहीं दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है.


गोपालगंज के सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है. दूल्हे का कुछ नहीं पता चलने के कारण दुल्हन पक्ष में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हा बरामदगी का आश्वासन दिया है.


Be First to Comment