गोपालगंज के कटेया-रसौती मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी बाइक से काम खत्म कर घर लौट रहे थे.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त उनकी बाइक सड़क किनारे रखीं ईंटों पर चढ़ गयीं और अनियंत्रित होकर ट्रॉली के पहियों के नीचे आ गयी. मृतकों की पहचान राजापुर दिउलिया गांव निवासी 18 वर्षीय निगम पंडित, पिता चंद्रमा पंडित और भोरे थाना क्षेत्र के जगधारी बनकटा गांव निवासी 19 वर्षीय मुन्ना चौहान, पिता हरि चौहान के रूप में हुई है.


दोनों युवक डीजे ऑपरेटर का काम करते थे और कटेया बाजार से काम समाप्त कर अपने-अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा कटेया रेफरल अस्पताल से महज सौ मीटर पहले हुआ, जहां एक निर्माणाधीन मकान के पास सड़क किनारे ईंटें रखी गयी थीं.


इसी दौरान ईंट ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त युवकों की बाइक सड़क किनारे रखीं ईंटों पर चढ़ गयीं और असंतुलित होकर ट्रॉली के पहियों के सामने गिर पड़ी. दोनों युवक ट्रॉली की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.




Be First to Comment