बिहार के सिवान में एक दारोगा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सिवान जिले के असाव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

दारोगा मिथिलेश कुमार रिश्वत में वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए लेते हुए धरा गए. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले को निपटाने के एवज में उन्होंने इस रिश्वत की डिमांड की थी.


असाव थाने के ससराव निवासी चंदन यादव ने दारोगा की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पट्टीदारों ने उनके साथ अन्य परिजनों पर भी केस किया था.


कांड के आइओ मिथिलेश कुमार मांझी ही बनाए गए थे. जांच के क्रम में उन्होंने रिश्वत की डिमांड कर दी. कहा कि केस से उनका नाम हटाने और डायरी में परिवार के लोगों की मदद करने के एवज में एक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए चाहिए.




Be First to Comment