Press "Enter" to skip to content

नमामि गंगे के तहत हुआ बड़ा काम

पटना शहर में जून से शुरू होने वाली मानसूनी बारिश से पहले अधूरी पड़ी सड़कों को लेकर बुडको ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. नमामि गंगे योजना और नाला निर्माण के तहत खुदी हुई कुल 11 सड़कों का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. इन सड़कों को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा, ताकि बारिश से पहले सड़क मरम्मत का काम शुरू हो सके.

बुडको के अभियंताओं के मुताबिक कुर्जी बालूपर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और इसे विभाग को सौंपने की तैयारी है. वहीं बोरिंग रोड की संतुष्टि गली और सहदेव महतो पथ पर भी काम अंतिम चरण में है. एक हफ्ते के भीतर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.

राजीवनगर से पोलसन तक एक बड़ा नाला बनाया जा रहा है, जिससे बारिश के पानी की निकासी आसान होगी. बुडको ने नमामि गंगे योजना और नाले को जोड़ने वाले कार्यों को तेज गति देने का निर्देश दिया है. इस रूट की सड़कें भी मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएंगी.

राजवंशीनगर से हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन नेहरूपथ को काटने की योजना फिलहाल टाल दी गई है. बारिश के मौसम में जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मानसून खत्म होने के बाद इसे दोबारा शुरू किया जाएगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *