Press "Enter" to skip to content

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे जहानाबाद, डायट कॉलेज का किया निरीक्षण

जहानाबाद: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार बिहार के स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात केके पाठक ने जहानाबाद पहुंच गए। जहां हुलासगंज प्रखंड के ढ़ोंगरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का औचक निरीक्षण किया।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक

उन्होंने कहा कि हर 6 महीने पर आप सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर एक शिक्षिका ने केके पाठक के समस्त अभिभावकों को जागरूक करने के गीत भी गया. इस दौरान उन्होंने डाइट कॉलेज का चारदीवारी का निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में लगातार सुधार हो रहा है. शिक्षकों एवं टोला सेवकों का कर्तव्य है कि हर हाल में विद्यालय में बच्चों को पहुंचना है. बच्चे पढ़ेंगे तो बेहतर समाज का निर्माण होगा।

इस मौके पर टोला सेवकों द्वारा कुछ मांग भी रखी गई. जिस पर उन्होंने विचार करने की बात कहीं. वहीं ग्रामीणों ने मेस इंचार्ज द्वारा डाइट कॉलेज के बगल में गंदगी फैलाने का आरोप लगाया. ग्रामीण की बात सुनकर एसीएस केके पाठक मेस इंचार्ज पर बिफर पड़े और उन्होंने तत्काल 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

KK Pathak got angry after seeing the filth at the diet center imposed a  fine of Rs 50 thousand on the mess operator - डायट सेंटर पर गंदगी देख भड़के केके  पाठक,

बताते चले कि जैसे ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की आने की भनक ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और अपने गांव में हाई स्कूल खुलवाने की मांग करने लगे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जांच कर उचित निर्णय लिया जाए. इस मौके पर डीएम अलंकृत पांडे और जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा एवं शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *