Press "Enter" to skip to content

अरवल में बीजेपी नेता की बाल-बाल बची जा’न, बारात से लौटने के दौरान बद’माशों ने बोला हम’ला

अरवल: बड़ी खबर अरवल से है, जहां बेखौफ बदमा’शों ने बीजेपी नेता पर जा’नलेवा हम’ला किया है हालांकि इस हम’ले में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए। बीजेपी नेता को हल्की चोट आई है लेकिन उनकी गाड़ी इस ह’मले में क्ष’तिग्रस्त हो गई है। बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना नगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-139 पर खोखड़ी गांव के पास की है।

Bihar News अरवल में भाजपा नेता पर हमला बाल-बाल बची जान; पथराव से स्कॉर्पियो  का शीशा क्षतिग्रस्त - BJP leader Satendra Kumar Rai injured in attack while  returning from a wedding

बताया जा रहा है कि बीजेपी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र कुमार राय रविवार की देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए औरंगाबाद गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सत्येंद्र कुमार वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान खोखड़ी गांव के पास बाइक सवार बद’माशों ने उनपर हम’ला बोल दिया। बद’माशों ने गाड़ी के शीशे पर प’त्थर चलाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन वे वहां से तेजी से निकल गए। इस दौरान बद’माशों ने उनकी गाड़ी के ऊपर फाय’रिंग भी की।

बीजेपी नेता ने कहा है कि अपरा’धी बड़ी वा’रदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा टूट गया है और उन्हें हल्की चोट लगी है। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही बद’माशों को गिर’फ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। इस घ’टना को लेकर जिले के बीजेपी नेताओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *