Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज र’फ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौं’दा, दोनों की मौके पर हुई मौ’त

आरा: जिले में भीषण सड़क हा’दसे में बाप-बेटे की द’र्दनाक मौ’त हो गई। तेज रफ्ता’र स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौं’द डाला, जिससे दोनो की मौ’त हो गई। घ’टना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घट’ना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मोरजा के पास की है।

परीक्षा देने जा रहे थे आरा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 20 मीटर तक घसीटा | Ara  was going to take the exam, the high speed Scorpio dragged him for 20  meters - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि पिरो के मोहनपुर निवासी पिता अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक पर सवार होकर आरा जा रहे थे, तभी तेज र’फ्तार स्कॉर्पियों ने उनकी बाइक में जो’रदार ट’क्कर मा’र दी। हा’दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग जबतक दोनों को अस्पताल ले जाते उनकी मौ’त हो गई।

घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों श’वों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो लोगों की मौ’त से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *