बिहार में जदयू नेता के घर भीषण चोरी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, अररिया में जदयू विधानसभा प्रभारी के घर में भीषण चोरी हुई है। बदमाशों ने नकदी, गहने समेत अन्य सामान चुरा लिए। पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू हैं जो जेडीयू के नेता हैं। घटना के वक्त वो अपने घर में मौजूद नहीं थे।

कुछ ही दिनों के बाद उनके नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ होना था। लेकिन उससे ठीक पहले बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।

नगर थाना क्षेत्र रैहिका टोला वार्ड संख्या 17 में अररिया पनार होटल के मालिक व जदयू के विधानसभा प्रभारी के घर में बुधवार की देर रात को भीषण चोरी हुई।

पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने बताया कि वे बुधवार को अपने चंद्रदेई स्थित निवास पर परिजनों के साथ गये थे। उन्होंने कहा कि रमजान को लेकर इफ्तार सारे परिवार के लोग एक साथ करते हैं, इसलिए वो गए थे। इस दौरान डकैती उनके घर में हो गयी।

उन्होंने बताया कि नगद 04 से 05 लाख रुपये व जेवरात समेत कुल मिलाकर करीब 20-25 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है।
Be First to Comment