बिहार में कोरोना वायरस की रफ़्तार कुछ वक़्त पहले ही थमी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने की खबर आयी हैं। जिसमें 60 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें सर्वाधिक 11 नए संक्रमित पटना में मिले। शेष जिलों में 5 से कम नए मरीज मिले। लेकिन वहीं राज्य के 18 जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला। अररिया, बांका, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 37 हजार 17 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस दौरान राज्य में 106 कोरोना के नये संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.44 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में कोरोना के 656 सक्रिय मरीज इलाजरत है।
बिहार में अबतक 8 लाख 29 हजार 679 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है, जबकि इनमें से अबतक 8 लाख 16 हजार 767 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,255 मरीजों की मौ’त हो चुकी है।
ख़बरों के मुताबिक, राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 72 हजार 551 कोरोना टीके की खुराकें दी गयी। रविवार की छुट्टी के कारण टीकाकरण कम हुआ। कोविन पोर्टल के अनुसार सबसे अधिक दरभंगा में 11 हजार 322 टीके की खुराकें दी गयीं। वहीं, पूर्वी चंपारण में 8186, सारण में 4696, जमुई में 4636 टीके की खुराकें दी गयी। राज्य के अररिया, गोपालगंज, किशनगंज, लखीसराय, सीवान, अरवल, शेखपुरा इत्यादि जिलों में टीकाकरण काफी कम हुआ। राज्य में अबतक कुल 11 करोड़ 80 लाख 56 हजार 308 कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें कोरोना टीके की पहली खुराकों की संख्या 6 करोड़ 59 लाख 85 हजार 304 और दूसरी खुराक की संख्या 5 करोड़ 13 लाख 63 हजार 830 शामिल है।
Be First to Comment