बिहार: कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की संख्या छोटे शहरों में भी अब बढ़ने लगी हैं। शुरू के दिनों में मुजफ्फरपुर, पटना व गया में ज्यादा मामले सामने आ रहे थे जिसमें सर्वाधिक मामले पटना में थे।
जानकारी के मुताबिक, अब राज्य के 12 छोटे जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में करीब चार गुना बढोतरी हुई है। इन जिलों में- अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सीवान एवं सुपौल शामिल है।
राज्य के इन छोटे जिलों में पिछले 8 जनवरी तक लगभग 50 के करीब संक्रमण के मामले थे, लेकिन अब वह अचानक बढ़कर दो सौ के करीब आंकड़े पहुंच गए हैं। शुरू के 12-13 दिनों में इन जिलों में रोज एक से दो केस मिलते थे लेकिन अब वहां 40-50 के औसत में मामले आने लगे है। बता दें, राज्य के तीन जिलों पटना, गया व मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। पटना में 8 जनवरी तक 7072 कोरोना के मरीज थे जबकि 12 जनवरी को इनकी संख्या बढ़कर 13,375 हो गयी हैं। वहीं, गया में 8 जनवरी को 953 संक्रमण के मामले थे जो कि बुधवार को बढ़कर 1164 हो गए और मुजफ्पुरपुर में यह 569 से बढ़कर इस दौरान 1329 हो गए हैं।
ख़बरों के अनुसार, राज्य के शेष 23 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन इन जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपेक्षाकृत कम है। जिनमें पांच जिलों जैसे गोपालगंज, खगड़िया, बक्सर, शेखपुरा व शिवहर में संक्रमण की रफ्तार सबसे कम है।
Be First to Comment