Press "Enter" to skip to content

अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले सुपौल के संत, श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हुआ इलाका

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रतिमा स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन को लेकर भगवान श्री राम के भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। हर भक्त इस समारोह में शामिल होना चाहता है। वहीं इस अद्भुत समय को राम भक्त यादगार बनाने में लगे हैं।

Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य ने गति पकड़ी,  दिसंबर 2023 तक द‍िखेगा भव्‍य स्‍वरूप - Ram Mandir Ayodhya Constrction Work  of Shri Ram Janmabhoomi Mandir ...

इसी कड़ी में सुपौल जिले के नगर पंचायत सिमराही निवासी संत अमरजीत शुक्रवार को सिमराही के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-दर्शन कर पैदल ही अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए यात्रा पर निकल गए। इस दौरान सैकड़ों राम भक्तों ने उसे उत्साह पूर्वक विदा दिया।

Ayodhya : Ram Mandir Sanctum Sanctorum Picture Surfaced, Idol Will Be  Consecrated Next Month - अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर आई  सामने, अगले महीने होगी प्राण प्रतिष्ठा ...

संत अमरजीत ने बताया कि भगवान श्री राम की असीम कृपा उन पर है। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सालों से आस लगाए हुए थे। अब इस अद्भुत पल में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिला। जिसे वह यादगार बनाना चाहते हैं। वह सड़क मार्ग से तकरीबन 561 किमी तक की दूरी तय करेंगे। यात्रा से निकलने के दौरान भक्तों ने भगवान श्री राम के जमकर जयकारे लगाए। पूरा इलाका राम नाम से गुंजायमान हो गया।आपको बता दें अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हजारों वीवीआईपी और वीआईपी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं। इसके अलावा देशभर के हजारों बड़े साधु-संत भी शामिल होंगे। 22 जनवरी को मंदिर परिसर में दोपहर दो बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *