अररिया: बिहार के अररिया सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है। वहीं, मॉडल अस्पताल की शुरूआत होते ही मरीजों को काफी सहुलियत मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के बाद से पहले चरण में मॉडल अस्पताल के ओपीडी सेवा विभाग, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र का संचालन शुरू किया गया है. धीरे-धीरे अस्पताल में अन्य तमाम सुविधाएं भी आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं, मॉडल अस्पताल को लेकर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जिलावासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है।
वहीं, डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि अभी मॉडल अस्पताल में कुछ सेवाओं का संचालन शुरु किया गया है। धीरे-धीरे उपलब्ध अन्य सुविधाओं का लाभ भी आम लोगों को मिलने लगेगा. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, डॉक्टर व नर्स के अलग अलग चेंजिंग रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।
इधर, सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अस्पताल में तीन सामान्य ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड, सेंट्रल स्ट्राइल सप्लाई डिपार्टमेंट, किचन डिपार्टमेंट, लाउंड्री डिपार्टमेंट, फायर सेफ्टी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पब्लिक अलॉसमेंट, ऑक्सीजन आपूर्ति व लिफ्ट की सुविधाएं मौजूद है।
Be First to Comment