Press "Enter" to skip to content

गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, कोरोना को लेकर एहतियात

गया: देश समेत बिहार में भी एक बार फिर कोरोना वायरस अपना प्रकोप बढ़ा रही है। ऐसे में इस बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए गया में एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहां मंदिर में मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाजा यह काफी बेहतर कदम बताया जा रहा है।

गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, इंट्री गेट पर लगा पोस्टर,  कोरोना को लेकर एहतियात, entry-prohibited-without-mask-in-vishnupad -temple-gaya

दरअसल, बिहार के गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध है।  इसको लेकर मंदिर के बाहरी और अंदर के परिसर में कई स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिसमें लिखा गया है कि बिना मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश न करें।  यह आदेश गया में हालिया दिनों में कोरोना के आए मामले और देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है।

Vishnupad Mandir, Gaya Vishnupad Temple is made by touchstone The ancestors  get satisfaction by shraadh here | कसौटी पत्थर से बना विष्णुपद मंदिर, यहां  श्राद्ध करने से पितरों को मिलती है ...

आपको बताते चलें कि, गया जिले में अभी कोरोना के 9 केस एक्टिव है। बीते सप्ताह में यह कोरोना के मामले आए। कोरोना के मामले को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। वहीं, अब जब विष्णुपद मंदिर में पिंडदान के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, तो ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की बात कही है। फिलहाल में गया में 3 दिन कोरोना के लगातार मरीज मिले। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिसे देखते हुए गया विष्णुपद में एहतियात बरती जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *