रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। एनआईए ने डेहरी थाना इलाके के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में दो बार दबिश दी। इस दौरान बिजली विभाग के एक कर्मचारी के बेटे से जांच टीम ने पूछताछ की। बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि यह छापेमारी किस मामले में हुई है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार सुबह करीब 5 बजे डेहरी स्थित बिजली कॉलोनी में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान बिजली विभाग में फीटर कर्मी के रूप में कार्यरत लक्ष्मी नारायण के बेटे शशि भूषण से पूछताछ की गई। इसके बाद एनआईए के अधिकारी दोपहर एक बजे फिर से छापेमारी करने पहुंचे। अधिकारियों ने शशि भूषण को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि शशि कोलकाता में एयर होस्टेस के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।
एनआईए अधिकारियों ने छापेमारी की वजह के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। वहीं, जिला पुलिस ने भी इस बारे में चुप्पी साधे रखी है। ऐसे में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एनआईए ने शशि भूषण को किस मामले में उठाया है।
Be First to Comment