Press "Enter" to skip to content

सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव के नामांकन में पहुंचे खेसारी लाल यादव, उमड़ा जनसैलाब

सीवान: सीवान में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी है। सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव के लिए प्रचार करने भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे। खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के बाद जीवन यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जीवन यादव के नामांकन में समर्थन करने के लिए भोजपुरी कलाकार गोलू राजा और धनंजय शर्मा समेत कई कलाकार भी पहुंचे हुए थे।

Khesari Lal Yadav reached nomination of independent candidate Jeevan Yadav  in Siwan Lok Sabha Seat | Siwan Lok Sabha Seat: निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव  के नामांकन में पहुंचे खेसारी लाल, बेकाबू ...

 

इस दौरान भोजपुरी कलाकारों की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांधवारा मैदान में कलाकारों ने गीत संगीत से समा बांध दिया. इसके बाद रथ पर सवार हो कर निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने रोड शो किया।

खेसारी लाल यादव और भोजपुरी कलाकारों का जगह-जगह पर लोगों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया। रोड शो के बाद जीवन यादव नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव दो सेटों में नामांकन करेंगे।

बता दें कि सीवान में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. सीवान में इस बार चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. जीवन यादव का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा, महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और हिना शहाब के बीच माना जा रहा है।

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *