Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय को देश भर में मिला पहला स्थान, 111 शहरों को छोड़ा पीछे

बेगूसराय : नीति आयोग ने देश के 112 जिलों को अल्प विकसित आकांक्षी जिला की श्रेणी में रखा है. वर्ष 2018 से केंद्र सरकार ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरूआत की थी. आकांक्षी जिलों में अकेले बिहार के 13 जिले शामिल हैं. नीति आयोग ने इस बार आकांक्षी जिलों की रैंकिंग जारी की है. जिसमें बेगूसराय जिला को देश में पहला स्थान मिला है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ” बेगूसराय जिले ने रचा नया कीर्तिमान.नीति आयोग द्वारा जारी की गई 112 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बेगूसराय को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है. एनडीए सरकार की नीतियों, जनोपयोगी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन व जनसहयोग से यह सम्भव हुआ है। इस उपलब्धि के लिए बेगूसराय की समस्त जनता जनार्दन एवं स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं।

बता दें, वर्ष 2018 में लागू आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बिहार के 13 जिलों को शामिल किया गया. जिसमें कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा, अररिया, खगड़िया, पूर्णिया, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर,सीमामढ़ी और नवादा शामिल हैं. केंद्र की तरफ से बिहार के 13 जिलों के प्रखंडों में विशेष सहायता मिलती है. जिसके तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जलसंधान, वित्तीय स्थिति और आधारभूत अवसंरचना जैसे प्रमुख क्षेत्रों को विकसित करने पर फोकस किया जाता है. स्कूल में पढ़ाई और लाइब्रेरी की सुविधा, स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास पर केंद्रित होता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *