Press "Enter" to skip to content

बिहार में कहीं लू कहीं धुंध तो कहीं बादल की स्थिति

बिहार में इन दिनों मौसम के तीन रंग दिख रहे हैं। दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले प्रचंड गर्मी और लू की चपे’ट में हैं तो उत्तर-पूर्व इलाके में बादल और बूंदाबांदी की स्थिति है। इधर गोपालगंज व आसपास के इलाके में सुबह में धुंध की स्थिति रह रही है।

bihar weather latest news mausam ke teen rang heat wave mist and clouds are  seen in many places imd forecast warning light rainfall temperature gaya  jamui banka kaimur - Bihar Weather: बिहार

मौसमविद सूबे के अलग-अलग भाग में मौसम की अलग-अलग प्रवृत्ति को कहीं स्थानीय वजह तो कहीं वातावरणीय परिस्थिति बता रहे हैं।

बिहार में भीषण गर्मी का कहर शुरू। 8 जिलों में लू का अलर्ट। मौसम विभाग का घर  से बाहर ना निकलने की अपील।

पटना मौसम विज्ञान के निदेशक ने बताया कि दक्षिण बिहार में गर्म पछुआ हवाओं का प्रवाह जारी है। साथ ही आसमान साफ होने की वजह से सूर्य की किरणें बिना किसी अवरोध के सीधे पृथ्वी पर आ रही हैं। इस वजह से लू या हीट वेव की परिस्थतियां बन रही हैं। अधिकतम पारा 40 से 42 के बीच रह रहा है।

बिहार में गर्मी से बुरा हाल, लू को लेकर अलर्ट, 25 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से  चल रही पछुआ हवा « Daily Bihar

गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका, नवादा, रोहतास, कैमूर व इससे सटे इलाके लू की चपेट में हैं। हालांकि बुधवार को बांका, बक्सर, शेखपुरा और पूर्वी चंपारण में हीट वेव की स्थिति रही। मौसमविदों में अगले तीन दिन राज्य के दक्षिण भाग में विशेषकर दक्षिण मध्य भाग में लू या हीट वेव से हीट स्ट्रोक की स्थिति उत्त्पन्न होने की चेतावनी जारी की है।गोपालगंज और आसपास के इलाके में सुबह में हल्की धुंध की स्थिति रह रही है। मौसमविद बताते हैं कि गोपालगंज की ओर स्थानीय घट’नाएं इसके लिये जिम्मेवार हैं। स्थानीय तपिश बढ़ने की वजह से इन इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है। साथ ही वातावरण के निचले लेयर में धूलकण की अधिकता बढ़ी है। धूल कण की अधिकता बढ़ने के पीछे पछुआ हवाओं का प्रवाह जिम्मेदार होता है। इन वजहों से छोटे-छोटे धूलकण वायुमंडल के निचली स्तर पर जाकर छा रहे हैं।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *