Press "Enter" to skip to content

बिहार निकाय चुनाव 2022: पटना-भागलपुर समेत 9 नगर निगम में महिलाएं बनेंगी मेयर

बिहार में इस साल होने वाले नगर निकाय चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर आरक्षण तय हो गया है। पटना-भागलपुर समेत 9 नगर निगमों में महिलाएं मेयर होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पटना, आरा, दरभंगा, बेगूसराय, बेतिया और साराराम नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर, दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, भागलपुर, कटिहार और समस्तीपुर नगर निगम में सिर्फ मेयर का पद महिलाओं के लिए रिजर्व है।

बिहार निकाय चुनाव 2022: पटना-भागलपुर समेत 9 नगर निगम में महिलाएं बनेंगी मेयर

बिहार में 19 नगर निगम हैं। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 9 नगर निगमों में मेयर पद पर महिला उम्मीदवार का निर्वाचन किया जाएगा। पटना नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का पद अनारक्षित है। भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, गया और समस्तीपुर में एससी उम्मीदवार ही मेयर एवं डिप्टी मेयर बनेंगे।

आज जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी नगर परिषद और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के आरक्षण का निर्धारण भी किया है। आयोग द्वारा सभी 38 जिलों के नवगठित/ उत्क्रमित/ क्षेत्र विस्तारित नगर निकायों के वार्ड पार्षद के आरक्षण के निर्धारण की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शुक्रवार को नगर निकाय आम चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 (यथा संशोधित) की धारा- 12 (2) के तहत आरक्षण को मंजूरी दी गई।

सभी नगर निगमों में मेयर पदों पर आरक्षण इस तरह होंगे-

  • आरा – मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • कटिहार- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)
  • गया- मेयर अनुसचित जाति (अन्य), डिप्टी मेयर अनुसूचित जाति (महिला)
  • छपरा- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)
  • दरभंगा- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • पटना- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर पिछड़ा वर्ग (महिला)
  • पूर्णिया- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • बेगूसराय- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • बेतिया- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • बिहारशरीफ- मेयर पिछड़ा वर्ग (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • भागलपुर- मेयर पिछड़ा वर्ग (महिला), डिप्टी मेयर पिछड़ा वर्ग (अन्य)
  • मुंगेर- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)

  • मुजफ्फरपुर- मेयर पिछड़ा वर्ग (अन्य), डिप्टी मेयर पिछड़ा वर्ग (अन्य)
  • मधुबनी- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)
  • मोतिहारी- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)
  • समस्तीपुर- मेयर अनुसूचित जाति (महिला), डिप्टी मेयर अनुसूचित जाति (अन्य)
  • सहरसा- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)
  • सासाराम- मेयर अनारक्षित (महिला), डिप्टी मेयर अनारक्षित (महिला)
  • सीतामढ़ी- मेयर अनारक्षित (अन्य), डिप्टी मेयर अनारक्षित (अन्य)

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *