Press "Enter" to skip to content

राहत भरा शुक्रवार : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें कहां मिल रहा सबसे सस्ता तेल

कच्चे तेल के दाम एक बार फिर 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। जबकि, भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 37वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी, एचपी, बीपीसीएल ने रोजाना की तरह शुक्रवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं।

आज भी देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर, जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर है।

बता दें देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके बाद से लगातार 37 दिन तक इसमें शांति है।

पेट्रोल-डीजल के 13 मई के रेट (IOC)

  • महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत    123.47 तो डीजल का भाव  106.04 रुपये/लीटर
  • राजस्थान के  श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 122.93 रुपये तो डीजल का भाव  105.34 रुपये/लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51रुपये तो डीजल का भाव 104.77 रुपये/लीटर
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये तो डीजल    101.16 रुपये प्रति लीटर है
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल    100.92 रुपये में एक लीटर बिक रहा है।
  • झारखंड की राजधानी रांची में  एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.71 रुपये तो डीजल के लिए 102.02 खर्च करने पड़ रहे हैं।

  • बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 101.06 रुपये
  • चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 और डीजल की 100.94 रुपये है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 94.79 रुपये
  • कोलकाता  में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 99.83 रुपये
  • दिल्ली में पेट्रोल आज 105.41रुपये लीटर है तो डीजल 96.67 रुपये
  • आगरा में पेट्रोल 105.03  रुपये है तो डीजल 96.58 रुपये लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 96.83 रुपये प्रति लीटर है।
  • अहमदाबाद    में आज पेट्रोल 105.08 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है तो डीजल 99.43 रुपये।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत    104.74 रुपये लीटर है तो डीजल आज बिक रहा है    90.83 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल की की कीमत 91.45 रुपये है, जबकि डीजल बिक रहा है 85.83 रुपये लीटर

Share This Article
More from GUJARATMore posts in GUJARAT »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »
More from WEST BENGALMore posts in WEST BENGAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *