Press "Enter" to skip to content

खुशखबरी: बड़े पुलों पर बिहार पुलिस जा’म से दिलाएगी निजात, जानें कैसे ?

अक्सर भारी-भरकम वाहनों के ख’राब होने के चलते पुलों पर लगनेवाले जाम से नि’पटने को बिहार पुलिस 15 हैवी लिफ्ट क्रेन खरीदने जा रही है। जल्द ही ये क्रेन पुलिस को मिल जाएंगी। इसके बाद इन्हें ट्रैफिक पुलिस को दे दिया जाएगा। सूबे के बड़े पुलों पर वाहनों की रफ्तार नहीं थमेगी, चाहे बड़ी से बड़ी गाड़ियां ब्रेक’डाउन का शि’कार क्यों न हो जाएं।मिली जानकारी के मुताबिक, इन क्रेनों में ज्यादतर क्रेन को महत्वपूर्ण पुलों के किसी छोर पर रखी जाएंगी, ताकि ट्रकों के खराब होने पर उन्हें तुरंत रास्ते से हटाया जा सके।

बिहार: गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर बनेगा एक और पुल, राजधानी वासियों को जाम  से मिलेगा निजात

बता दें, बिहार में कई ऐसे पुल हैं जहां जाम की समस्या अक्सर बन जाती है। इनमें गांधी सेतु, राजेन्द्र पुल, कोइलवर और आरा-छपरा के बीच बना वीर कुंवर सिंह सेतु जाम के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील हैं। इसके अलावा भागलपुर में बने विक्रमशीला सेतु पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। इन पुलों पर वाहनों का अत्याधिक दबाव तो है ही पर जाम की समस्या का बड़ा कारण पुल पर या अप्रोच रोड पर ट्रकों का खराब होना होता है।

Crane Break Fails On Shyamganj Bridge, Big Accident Survives - श्यामगंज पुल  पर क्रेन के ब्रेक फेल, बड़ा हादसा बचा - Bareilly News

जैसा की सभी जानते हैं, बड़े माल वाहक ट्रक एक बार में कई टन का वजन लेकर चलते हैं। इनके खरा’ब होने पर यदि हैवी लिफ्ट क्रेन मौजूद नहीं रहने पर ट्रक को पहले खाली करना पड़ता है। सामान हटाने के बाद ट्रकों को पुल या बीच सड़क से हटाया जाता है। इसमें काफी वक्त लगता है, जिससे जाम की समस्या विकट हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में हैवी लिफ्ट क्रेन ही कारगर होते हैं। इनमें कई टन वजन वाले ट्रकों को भी खींचने की क्षमता होती है। पुल के पास इनकी मौजूदगी से ट्रक आदि के खराब होने पर भी उन्हें तुरंत हटाया जा सकेगा।पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक खरीदारी के बाद हैवी लिफ्ट क्रेन ट्रैफिक थानों को दी जाएंगी। बिहार में 15 ट्रैफिक थानों में तीन पटना में हैं। वहीं गया में 2, जबकि बिहारशरीफ, आरा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार व छपरा में 1-1 ट्रैफिक थाना कार्यरत है। पुल के अलावा भी गाड़ियों को हटाने के लिए जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस इन क्रेन का इस्तेमाल दूसरे जगहों पर भी करेगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *