Press "Enter" to skip to content

सीताकुंड का जल लेकर अयोध्या जाएंगे साधु-संत, प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी

मुंगेर:  22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसमें मुंगेर स्थित सीताकुंड का भी जल भेजा जाएगा। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में जिले के महंत घनश्याम दास जमुना दास तथा नरसिंह दास मुंगेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसे लेकर मुंगेर के बड़ी महावीर स्थान के पुजारी महंथ घनश्याम दास को भी अयोध्या और विश्व हिंदू परिषद संगठन से आमंत्रण पत्र भेजा गया है। आमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए महंत घनश्याम दास सहित दो अन्य महंथ जमुना दास और नरसिंह दास भी अयोध्या जा रहे हैं।

Before the inauguration of Ram mandir property rate in Ayodhya jumped 10  times - अयोध्या के प्रॉपर्टी मार्केट में बूम, जमीन खरीदने के लिए लगा  इनवेस्टर्स का तांता, Business News - Hindustan

महंत घनश्याम दास बताते है कि 20 जनवरी को हम तीनों महंत सीताकुंड से गर्म जल लेकर अयोध्या ट्रेन से जायेंगे।  इसके लिए पूर्व में ही अयोध्या राम मंदिर कमेटी के सदस्यों को जानकारी दे दी गई है. महंथ घनश्याम दास ने बताया कि भगवान को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विधीवत पूजा-अर्चणा की जाएगी और 108 जगहों के जल से भगवान को स्नान कराया जाएगा. जिसमें मुंगेर के सीताकुंड का भी गर्म जल लेकर जाया जाएगा और उस जल से भी भगवान को स्नान कराया जाएगा।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *