मोदी सरकार ने इस साल के बजट (Budget 2025) में किसानों को बड़ी सौगातें दी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 8वीं बार बजट पेश करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसा वित्तीय साधन है जिसके जरिए किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए आसान शर्तों पर कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। इससे किसान बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई और कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। समय पर लोन चुकाने पर सरकार की ओर से 3% ब्याज सब्सिडी दी जाती है, जिससे किसानों को आर्थिक राहत मिलती है।




Be First to Comment